आधार में माता पिता का नाम हो या मोबइल न. यह सब अपडेट करवाना पड़ता हैं और इसके लिए आपके पास आधार को अपडेट करवाने वाले सेंटर की जानकारी होना जरूरी हैं.
AADHAR CENTRE : आज कल सारे काम आधार से ही होते हैं, ऐसे में कभी आधार में माता पिता का नाम हो या मोबइल न. यह सब अपडेट करवाना पड़ता हैं और इसके लिए आपके पास आधार को अपडेट करवाने वाले सेंटर की जानकारी होना जरूरी हैं, अगर आपको नहीं पता आपके घर के पास आधार अपडेट सेंटर कहा हैं, तो आप कुछ आसान से स्टेप्स के साथ पता कर सकते हैं.
Step 1 : आपको UIDAI की साइट पर जाना होगा.
Step 2 : अगले स्टेप में ‘My Aadhaar’ में ‘Locate an Enrolment Center in bhuvan aadhar’ पर क्लिक करें.
Step 3 : यहां पर आपको अपने शहर का पिन कोड या शहर का नाम डालकर सर्च करना होगा.
फिर आपके घर के करीब सेंटर की लिस्ट उपलब्ध होंगी.