Maruti Suzuki Swift में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Z12E नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. बता दें मारुति सुजुकी एरिना कारों की तरह ही स्विफ्ट में……
SWIFT 2024: कार के चालको के लिए ख़ुशखबरी हैं, Maruti Suzuki ने 4th Gen Swift को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. Swift जिसे नए इंजन के साथ पेश किया गया है.
क्या हैं नया : इस 2024 की Maruti Suzuki Swift में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Z12E नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. बता दें मारुति सुजुकी एरिना कारों की तरह ही स्विफ्ट में भी आने वाले दिनों में CNG विकल्प मिलेगा, जानकारी के लिए बता दें CNG मोड में पेट्रोल-CNG पावरट्रेन में थोड़ा कम पावर और टॉर्क आउटपुट होगा और यह केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा.