अफजाल अंसारी ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया हैं, बता दें सपा से जारी एबी फार्म के साथ अपनी बेटी का भी अफ़ज़ाल ने नामांकन पत्र जमा किया हैं.
AFZAL ANSARI: नामांकन के पांचवें दिन कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष संख्या एक में लोकसभा चुनाव के लिए अफजाल अंसारी व उनकी बेटी नुसरत अंसारी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया हैं.
बता दें 14 मई को नामांकन की अंतिम तिथि है. नामांकन में सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया हैं, बता दें सपा से जारी एबी फार्म के साथ अपनी बेटी का भी अफ़ज़ाल ने नामांकन पत्र जमा किया हैं.
सपा की वैकल्पिक प्रत्याशी हुई बेटी : आपको बता दें सपा के वैकल्पिक प्रत्याशी के रूप में उनकी बड़ी बेटी यानी नुसरत अंसारी ने एबी फार्म के साथ अपना पर्चा दाखिल किया, अगर नामांकन में कोई रुकावट आएगी तो उसके लिए भी रास्ता निकालते हुए, बेटी नुसरत अंसारी को निर्दल प्रत्याशी के लिए भी पर्चा का एक सेट जमा कराया गया हैं.
राजनीतिक दल जारी करता हैं एबी फॉर्म : राजनीतिक दल एबी फॉर्म इसलिए जारी करते हैं, जिससे कोई भी ऐसा कारण जिससे उनके प्रत्याशी का पर्चा निरस्त हो जाये तो उसके विकल्प में दूसरे प्रत्याशी को उनके पार्टी का चुनाव चिह्न हस्तांतरित कर चुनावी मैदान में उतारा जा सके. इसीलिए अफ़ज़ाल अंसारी ने खुद के साथ विकल्प के रूप में अपनी बेटी का भी नामांकन करवाया हैं.