भारतीय जनता युवा मोर्चा के के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने एक्स पर लिखा है, प्रिय राहुल गांधी, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आपके साथ बहस करने के लिए हमारे उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश को नियुक्त किया है.
TEJASVI SURYA : BJP ने राहुल और PM मोदी की बहस को लेकर दिया जवाब, बता दें भारतीय जनता युवा मोर्चा के के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने एक्स पर लिखा है, प्रिय राहुल गांधी, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आपके साथ बहस करने के लिए हमारे उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश को नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश पासी (एससी) समुदाय के एक युवा और शिक्षित नेता हैं. उनके समुदाय की संख्या रायबरेली में लगभग 30 फीसदी है. यह एक राजनीतिक वंशज और एक आम युवा के बीच एक समृद्ध बहस होगी.
दरअसल पूर्व जज मदन बी लोकुर, एपी शाह और पत्रकार एन राम ने मोदी और राहुल के नाम एक पत्र लिखा था, इस पत्र में कहा गया है कि पब्लिक इस बात से चिंतित है कि दोनों तरफ से सिर्फ आरोप और चुनौतियां ही सुनने को मिली हैं, कोई सार्थक जवाब अब तक नहीं मिला है और शीर्ष नेताओं को डिबेट करनी चाहिए.