मणिपुर शुक्रवार-रविवार रात विष्णुपुर जिले में कुकी उग्रवादियों के हमले में CRPF के दो जवान शहीद हो गए. कई जवान घायल भी हुए है, जिनका इलाज इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में चल रहा है.
MANIPUR: मणिपुर शुक्रवार-रविवार रात विष्णुपुर जिले में कुकी उग्रवादियों के हमले में CRPF के दो जवान शहीद हो गए. कई जवान घायल भी हुए है, जिनका इलाज इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में चल रहा है.
पुलिस के अनुसार : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुकी समुदाय के उग्रवादियों ने देर रात 12:30 बजे से लेकर 2:15 बजे के दौरान मैतेई बहुल गांव नारानसैना की ओर फायरिंग की और बम भी फेंके और यही पर CRPF की चौकी के अंदर दो धमाके हुए. बताया यह भी जा रहा हैं कि जवाबी कार्रवाई की और हमलावरों को खदेड़ दिया पर हमले में CRPF के दो जवान शहीद हो गए और कई जवान के घायल होने की भी ख़बर हैं.