मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओहायो के कैंटन पुलिस डिपार्टमेंट ने एक बार में एक कार्यवाही के दौरान एक शख्स की गर्दन को पैरों से जकड़ा और उसे हथकड़ियां लगाई, इसके बाद उसकी मौत हो गयी.
USA : अमेरिका के ओहयो राज्य में एक अश्वेत शख्स की मौत के बाद यह एक चर्चा का विषय बन गया हैं, आपको बताते चले एक बार में हुई अश्वेत की मौत से फिर अमेरिका की पुलिस को आलोचना का सामना करना पड़ रहा हैं.
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओहायो के कैंटन पुलिस डिपार्टमेंट ने एक बार में एक कार्यवाही के दौरान एक शख्स की गर्दन को पैरों से जकड़ा और उसे हथकड़ियां लगाई, इसके बाद उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने किया था गिरफ्तार : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 53 साल के फ्रैंक टाइसन गिरफ्तारी के दौरान टाइसन बार-बार कहता रहा कि उसे सांस नहीं आ रही है पर पुलिस वाले उससे कहते रहे कि तुम्हें कुछ नहीं हुआ है, तुम ठीक हो.
कुछ समय में तोड़ा दम : आपको बताते चले टाइसन ने पुलिस की कार्रवाई के लगभग 16 मिनट में ही दम तोड़ दिया, सभी चीज़े या घटना पुलिसवालों के बॉडीकैम में रिकॉर्ड हो गई. जिसे कैेंटन पुलिस ने रिलीज किया है.