भाजपा ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से पूनम महाजन का टिकट काटा है और उज्ज्वल निकम को प्रत्याशी घोषित किया है.
UJJAWAL NIKAM: भाजपा ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से पूनम महाजन का टिकट काटा और उज्ज्वल निकम को प्रत्याशी घोषित किया है.
क्यों चर्चा में उज्जवल : आपको बता दे उज्जवल एक जाने माने वकील हैं, जो कई जाने माने केस लड़ चुके हैं. अजमल कसाब केस में उज्ज्वल निकम सरकारी वकील थे, निकम ने 26/11 हमले के साथ मुंबई बम ब्लास्ट केस, गुलशन कुमार मर्डर केस, प्रमोद महाजन मर्डर केस, गेटवे ऑफ इंडिया ब्लास्ट जैसे अहम केस लड़े हैं.
पदम् श्री से सम्मानित : उज्जवल निकम एक भारतीय विशेष लोक अभियोजक हैं, उज्जवल ने हत्या और आतंकवाद के मामलों पर काम किया है. उन्होंने 26/11 मुंबई हमले के मुकदमे के दौरान आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलाने के लिए सरकारी पक्ष रखने की भूमिका निभाई थी. साल 2016 में उज्जवल निकम को भारत सरकार ने पद्म श्री से सम्मानित किया था.