सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गुरुवार (18 अप्रैल) को ED के सामने पेश हुए थे, जानकारी के अनुसार ED दफ्तर में करीब साढ़े 9 घंटे उनसे पूछताछ हुई थी, जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

AMANATULLAH KHAN AND ED: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, अब AAP के एक और विधायक को ED ने गिरफ्तार किया हैं, आपको बताते चले ED के सूत्रों के अनुसार, MLA को वक़्फ़ के किसी मामले को लेकर गिरफ्तार किया हैं.
SC के आदेश पर हुए थे पेश : आपको बताते चले आप विधायक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गुरुवार (18 अप्रैल) को ED के सामने पेश हुए थे, जानकारी के अनुसार ED दफ्तर में करीब साढ़े 9 घंटे उनसे पूछताछ हुई थी, जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
कहा से हैं विधायक : आपको बताते चले अमानतुल्लाह खान ओखला से विधायक हैं, 2020 में आम आदमी पार्टी ने ओखला से दिया था, टिकट.
इससे पहले भी AAP के नेता हुए हैं गिरफ्तार : अमानतुल्लाह से पहले AAP के और नेता हो चुके हैं गिरफ्तार, इसमें शराब नीति केस में कथित घोटाले के मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया उसके बाद फिर CM अरविंद केजरीवाल को ED ने कस्टडी में लिया.