हिमाचल प्रदेश के केलांग जिला लाहौल-स्पीति में THURSTDAY को रात करीब 8:53 बजे भूकंप के झटका महसूस किया है.

EARTHQUAKE HIMACHAL PRADESH : हिमाचल प्रदेश के केलांग जिला लाहौल-स्पीति में THURSTDAY को रात करीब 8:53 बजे भूकंप के झटका महसूस किया है.
भूकंप का केंद्र : जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ में बताया जा रहा हैं और भूकंप की तीव्रता 4.0 आंकी गई है. हालांकि भूकंप आने के बाद लोग घर से बाहर निकल गए फिलहाल कोई नुकसान की सूचना नहीं हैं.