ANI से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात ऑनलाइन गेमर्स, जिसमे शामिल नमन माथुर, अनिमेश अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, अंशु बिष्ट, तीर्थ मेहता, गणेश गंगाधर से मुलाकात की.

PM MODI AND GAMES : न्यूज़ एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात ऑनलाइन गेमर्स, जिसमे शामिल नमन माथुर, अनिमेश अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, अंशु बिष्ट, तीर्थ मेहता, गणेश गंगाधर से मुलाकात की, आपको बताते चले इनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं.
ANI ने X पर गुरुवार को इसका एक टीजर शेयर किया हैं, जिसमे PM मोदी वीडियो में नमन, अनिमेश, मिथिलेश, पायल, अंशु, तीर्थ और गणेश से बात करते हुए दिख रहे हैं, इसके साथ-साथ PM ने गेम भी खेला.