हिमंता बिस्वा सरमा ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी के चीफ बदरुद्दीन अजमल को कहा कि दोबारा शादी करनी है तो अभी मौका है, चुनाव के बाद राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो जाएगा. तब दूसरी-तीसरी शादी की तो जेल हो जाएगी.
ASSAM CM: असम के मुख्यमंत्री व बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले हिमंता बिस्वा सरमा ने शनिवार यानी 30 मार्च को ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी के चीफ बदरुद्दीन अजमल को कहा कि आपको दोबारा शादी करनी है तो अभी मौका है, क्योंकि चुनाव के बाद राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो जाएगा. तब दूसरी-तीसरी शादी की तो जेल हो जाएगी.
क्या कहा था सांसद बदरुद्दीन अजमल ने : हिमंता बिस्वा सरमा का यह बयान तब आया हैं, ज़ब असम के धुबरी सीट से AIUDF के सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा था, कि भाजपा मुसलमानों को भड़काने की कोशिश कर रही है. अगर मुसलमान दोबारा शादी करना चाहते हैं, तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि उनका धर्म उन्हें ऐसा करने की इजाजत देता है.
क्या हैं UCC : यूनिफॉर्म सिविल कोड का मतलब है कि हर धर्म, जाति, संप्रदाय, वर्ग के लिए पूरे देश में एक ही नियम, सभी धार्मिक समुदायों के लिये विवाह, तलाक, विरासत, गोद लेने के नियम एक ही होंगे. संविधान के अनुच्छेद-44 में सभी नागरिकों के लिए समान कानून लागू करने की बात कही गई है. आपको बताते चले असम सरकार UCC को लेकर कानून लाने की तैयारी में है.