डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन, भारत सरकार ने सभी मोबाइल यूजर्स के लिए मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी देने वाले कॉल को लेकर एक एडवाइजरी जारी की.
TELECOM ADVISORY: शुक्रवार को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन, भारत सरकार ने सभी मोबाइल यूजर्स के लिए मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी देने वाले कॉल को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है और भारत सरकार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को ऐसे कॉल करने के लिए वह अधिकृत नहीं करती है.
DoT की एडवाइजरी : जारी की गयी इस एडवाइजरी में भारत सरकार ने बताया है कि कई लोगों को DoT के नाम से आ रहे कॉल पर लोगों को यह बताकर धमकाया जा रहा है, कि आपका नंबर से इंलीगल एक्टिविटी हुई है, आपका मोबाइल नंबर बंद कर दिया जाएगा. इसी को लेकर भारत सरकार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को ऐसे कॉल करने के लिए वह अधिकृत नहीं करती है.
Whatsapp यूज़र्स के लिए एडवाइजरी : whatsapp कॉल के लिए भी नंबर बंद होने से रोकने के लिए कॉलर लोगों से पर्सनल जानकारी मांगता है और लोग अपनी details देते हैं, जिससे लोग फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं. सरकार ने विदेशी नंबर से आने वाले वाट्सएप कॉल के लिए भी एडवाइजरी जारी की है. अगर आपके साथ भी फ्रॉड हुआ हैं तो सरकार की हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercryme.gov.in पर शिकायत दर्ज करें.
क्या हैं चक्षु पोर्टल: भारत सरकार ने साइबर फ्रॉड से बचने के लिए चक्षु पोर्टल भी लॉन्च किया है. आपके पास किसी भी तरह का साइबर धोखाधड़ी का कोई कॉल, SMS या व्हाट्सएप मैसेज आता है, तो पोर्टल पर उसकी रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं.