महाराजा हरि सिंह के पोते अजातशत्रु सिंह ने UN में अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के भारत सरकार के फैसले की सराहना की.

UNITED NATIONS: संयुक्त राष्ट्र में महाराजा हरि सिंह के पोते और भाजपा के वरिष्ठ नेता माने जाने वाले एमके अजातशत्रु सिंह ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के भारत सरकार के फैसले की सराहना की.
क्या कहा आज़ातशत्रु ने : अजातशत्रु ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में जम्मू और कश्मीर ने बुनियादी ढांचे के विकास में उल्लेखनीय क्रांति दर्ज की गई है, जिसमें नए मेडिकल कॉलेजों, सुरंगों, रेलवे लाइनों और नागरिक बुनियादी ढांचे शामिल है.
क्या हैं अनुच्छेद 370: भारत के संविधान में 17 अक्तूबर, 1949 को अनुच्छेद 370 शामिल किया गया था. यह अनुच्छेद इसलिए ख़ास था क्यूंकि जम्मू-कश्मीर को भारत के संविधान से अलग रखता था. राज्य सरकार को अधिकार था कि वो अपना संविधान स्वयं तैयार करे. संसद को अगर राज्य में कोई कानून लाना है तो इसके लिए यहां की सरकार की मंजूरी लेनी होती थी. आपको बताते चले 5 अगस्त 2019 में संसद ने इसकी वैधता समाप्त कर दी थी.