विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ने साफ कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को भारत अब बिल्कुल सहन नहीं करेगा.

FOREIGN MINISTER: भारत के चर्चित विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर इस समय सिंगापुर के दौरे पर हैं. सिंगापुर में भारत के पड़ोसी देशों से रिश्तों पर जुड़े सवालों पर उन्होंने जवाब रखें.
क्या कहा जयशंकर ने : विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ने साफ कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को भारत अब बिल्कुल सहन नहीं करेगा, आगे उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ‘उद्योग स्तर’ पर आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है. भारत इस समस्या को नजरअंदाज नहीं करेगा. आपको बताते चले विदेश मंत्री ने एक अन्य पड़ोसी चीन के बारे में भी जवाब दिया. पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश से लगी चीन की सीमा और भारतीय भूभाग पर चीन के दावों को लेकर एक सवाल के जवाब में डॉ जयशंकर ने कहा कि चीन के दावे हास्यास्पद हैं.
सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर गए विदेश मंत्री ने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज में यह बात कही. उन्होंने शनिवार को कहा कि भारत का मूड अब आतंकवादियों को नजरअंदाज करने का नहीं है. पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों पर एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा, ‘हर देश एक स्थिर पड़ोस चाहता है और कुछ नहीं तो आप कम से कम एक शांत पड़ोस तो चाहते हैं’ बकौल जयशंकर, दुर्भाग्य से, भारत के साथ ऐसा नहीं है.
आपको बताते चले विदेश मंत्री का ये बयान ऐसे समय आया हैं ज़ब कुछ दिन पहले चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर विरोध जताया था, आपको बताते चले PM मोदी ने यहां 13 हज़ार फीट की ऊंचाई पर बनी सेला टनल का इनॉग्रेशन किया था. चीन ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश हमारा हिस्सा है, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा भारत के कदम LAC पर तनाव को बढ़ावा देने वाले हैं.