हॉन्ग कांग के लिए 19 मार्च 2024 को एक नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पारित किया गया, सरकार के खिलाफ असहमति रखने वालो के लिए लाया गया यह कानून पर अमेरिका ने ज़ाहिर की चिंता.

HONG KONG LAW : हॉन्ग कांग के लिए 19 मार्च 2024 को एक नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पारित किया गया, सरकार के खिलाफ असहमति रखने वालो के लिए लाया गया, इस कानून पर अमेरिका ने चिंता जाहिर की है. अमेरिका का कहना है कि इसका स्थानीय लोगों के साथ-साथ अमेरिकी नागरिकों और वहां काम करने वाली कंपनियों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा.
क्या हैं नये कानून में : नए कानून में देशद्रोही प्रकाशनों और छोटे अपराधों के लिए भी कई वर्षों की जेल हो सकती है और तो और कुछ प्रावधान ऐसे हैं, जिसमें दुनिया के किसी कोने में भी किए गए आपराधिक कार्य के लिए मुकदमा चलाने की अनुमति दी गई है.
अमेरिका ने चिंता जाहिर की : हॉन्गकॉन्ग के लिए लाये गए इस कानून पर अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि नए कानून में राजद्रोह, राज्य से जुड़ी गोपनियां और विदेशी संस्थाओं से बातचीत के संबंध में ऐसे प्रावधान शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल आवाज दबाने के लिए किया जा सकता है. इसलिए अमेरिका इस नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पर गहरी चिंता व्यक्त करता है.
विवाद कहा से शुरू : 1997 में जब हांगकांग को चीन के हवाले किया गया था, बीजिंग ने उस समय एक देश-दो व्यवस्था की अवधारणा के तहत कम से कम 2047 तक लोगों की स्वतंत्रता और अपनी कानूनी व्यवस्था को बनाए रखने की गारंटी दी थी. उसके बाद 2014 में हांगकांग में 79 दिनों तक चले अंब्रेला मूवमेंट के बाद लोकतंत्र का समर्थन करने वालों पर चीनी सरकार कार्रवाई करने लगी. प्रदर्शन करने वाले लोगों को जेल में डाल दिया गया.