होली पर कार्यक्रम के चलते, अलीगढ़ में 24 मार्च शाम पांच बजे से 25 मार्च रात नौ बजे तक भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

ALIGARH NEWS: होली पर कार्यक्रम के चलते, अलीगढ़ की यातायात पुलिस ने शुक्रवार को एडवाइजरी जारी की है, जिले के एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि होली पर होने वाले आयोजनों को लेकर शहर में रूट डायवर्जन किया गया है.
रहेगा डाइवर्जन : अलीगढ़ में 24 मार्च शाम पांच बजे से 25 मार्च रात नौ बजे तक भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. एंबुलेंस व आपातकालीन सेवाओं से संबंधित सभी प्रकार के वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे.
यह रहेगा diversion:
एटा- कानपुर रोड की तरफ से एटा चुंगी चौराहे की तरफ से आने वाले वाहन शहर में नहीं जाएंगे और उन्हें बाईपास से निकाला जाएगा.
आगरा एवं मथुरा रोड की तरफ से सासनीगेट चौराहे की ओर आने वाले वाहनों को बाईपास से होकर गुजारा जाएगा.
दिल्ली-बुलंदशहर, गभाना की ओर से सारसौल चौराहे की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को शहर में नहीं आने दिया जाएगा और उन्हें बाईपास होकर गुजारा जाएगा.
अतरौली रोड की ओर से आने वाले वाहनों को क्वार्सी चौराहे से भारी वाहनों को बाईपास से होकर निकाला जाएगा.
शहर में यात्रियों के आवागमन को देखते हुए रोडवेज की बसों का संचालन धीमी गति से हो सकेगा। बसें सारसौल, मसूदाबाद बस स्टैंड तक ही आ-जा सकेंगी.