पश्चिमी म्यांमार में सैन्य हवाई हमले में कुछ बच्चों समेत 25 रोहिंग्या मुस्लिम मारे गए, सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे दो बम गिराए गए थे और इस बमबारी में 25 लोगों की मौत की खबर.
UNITED NATION : म्यांमार की स्थानीय मीडिया की जानकारी के अनुसार पश्चिमी म्यांमार में सैन्य हवाई हमले में कुछ बच्चों समेत 25 रोहिंग्या मुस्लिम मारे गए हैं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार देर रात हुए इस हवाई हमले में रखाइन राज्य में मिनब्या टाउनशिप के उत्तर में स्थित थाडा गांव को निशाना बनाया गया था. आपको बताते चले सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे दो बम गिराए गए थे और इस बमबारी में 25 लोगों की मौत की खबर भी है, जानकारी के अनुसार मरने वालों में छह बच्चे भी शामिल हैं.
क्या कहा UN महासचिव ने : आपको बताते चले इस सैन्य हवाई हमले में कम से कम अन्य 25 लोग भी घायल हुए हैं. म्यांमार की सैन्य सरकार ने इस हमले पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने इस हमले पर दुख जताया है. उन्होंने म्यांमार की बिगड़ती स्थिति और बढ़ते संघर्ष पर चिंता व्यक्त की है.
पलट गया लोकतान्त्रिक सरकार : म्यांमार में आम चुनाव के बाद, लोकतान्त्रिक तरीके से चुनी हुई आंग सान सू की पार्टी ने दोनों सदनों में 396 सीटें जीती थीं, पार्टी ने लोअर हाउस की 330 में से 258 और अपर हाउस की 168 में से 138 सीटें जीतीं म्यांमार की मुख्य विपक्षी पार्टी यूनियन सॉलिडैरिटी एंड डेवलपमेंट पार्टी ने दोनों सदनों में मात्र 33 सीटें ही जीतीं और इस पार्टी को सेना का समर्थन प्राप्त था और इस पार्टी के नेता थान हिते थे, जो सेना में ब्रिगेडियर जनरल भी रह चुके थे, सेना ने चुनाव में सू की की पार्टी पर धांधली करने का आरोप लगाया वहाँ लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार और वहां की सेना के बीच मतभेद शुरू हो गया. अब म्यांमार की सत्ता पूरी तरह से सेना के हाथ में है.