हेक्साकॉम नाम की एक और टेलीकॉम कंपनी की होंगी एंट्री, भारती एयरटेल की यह सब्सडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम को आईपीओ के जरिए धन जुटाने के लिए सेबी की मिली मंज़ूरी.
NEW IPO : बाजार में जल्द ही हेक्साकॉम नाम की एक और टेलीकॉम कंपनी की एंट्री होने वाली है. भारती एयरटेल की यह सब्सडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम को आईपीओ के जरिए धन जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है. आपको बताते चले हेक्साकॉम के IPO में कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा और तो और यह पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल पर आधारित होगा.
OFS के जरिये बेचे जायेंगे शेयर : OFS के जरिए कंपनी की इकलौती पब्लिक शेयरहोल्डर, टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड अपने 10 करोड़ शेयरों को बेचेगी.
कंपनी में हिस्सेदारी : भारती एयरटेल के पास इस नई कंपनी की 70% इक्विटी शेयर पूंजी है और टेलीकम्युनिकेशन कंसल्टेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से सरकार के पास 30% हिस्सेदारी है.