उत्तरी गज़ा में लगभग दो लाख दस हज़ार लोगो की स्थिति भुखमरी के चरण-पाँच में पहुंच चुकी है. आपको बताते चले भुखमरी के मामले में चरण-पाँच बहुत ख़तरनाक स्थिति दिखाता है.
NORTH GAZA: सोमवार को विश्व खाद्य कार्यक्रम ने इंटिग्रेटिड फ़ूड सिक्योरिटी फेज़ क्लासिफिकेशन ने अपने नवीनतम निष्कर्ष जारी किये, यह एक भुखमरी पर आकलन करने का पैमाना है, इसने कहा हैं कि एक तरह से गज़ा में हर कोई भर पेट खाने के लिए संघर्ष कर रहा है, उत्तरी गज़ा में लगभग दो लाख दस हज़ार लोगो की स्थिति भुखमरी के चरण-पाँच में पहुंच चुकी है. आपको बताते चले भुखमरी के मामले में चरण-पाँच बहुत ख़तरनाक स्थिति दिखाता है.
क्या कहा संयुक्त राष्ट्र की खाद्य एजेंसी ने : उत्तरी गज़ा में अकाल पड़ना तय है, क्यूंकि यहां की सत्तर फीसदी आबादी विनाशकारी भुखमरी का सामना कर रही है.
क्या हैं अमेरिका का प्लान : कुछ दिन पहले बीबीसी हिन्दी के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार ग़ज़ा तट पर एक अस्थायी बंदरगाह बनाने के लिए अमेरिकी सेना का एक जहाज सभी सामान के साथ मध्य पूर्व की ओर भेजा गया था. जिससे गज़ा मे मानवीय सहायता पहुंचाई जाये, अमेरिकी सेना ने इस ख़बर की पुष्टि भी कर दी थी. जानकारी के लिए बताते चले काफी कोशिशो के बाद भी इस युद्ध को रुकवाने मे अंतराष्ट्रीय संस्थाएं पंगु नज़र आती हैं.