IAS दीपक कुमार को एक नई ज़िम्मेदारी, वह लेगे IAS संजय प्रसाद की जगह.
UP NEWS : दीपक कुमार को एक और नई ज़िम्मेदारी मिली हैं वह यूपी के गृह विभाग के एसीएस बनाए गए हैं. वह IAS संजय प्रसाद की जगह इस जिम्मेदारी को संभालेंगे. जानकारी के लिए बताते चले दीपक कुमार 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वह वित्त विभाग के प्रमुख हैं. IAS संजय प्रसाद को चुनाव आयोग के आदेश के बाद हटा दिया गया था. दीपक कुमार फिलहाल एसीएस, बेसिक शिक्षा विभाग, उ.प्र. सरकार, एआरसी, उ.प्र., माध्यमिक शिक्षा विभाग आदि जैसे महत्वपूर्ण विभाग संभाल रहे हैं.
कौन हैं IAS संजय प्रसाद : संजय प्रसाद को उत्तर प्रदेश के सबसे मजबूत आईएएस अफसर में से एक माने जाता हैं. उनके पास प्रमुख सचिव गृह (वर्तमान में यह विभाग नहीं हैं), प्रमुख सचिव सूचना के साथ प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री जैसे बड़े विभाग की जिम्मेदारी थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साए माने जाते हैं संजय प्रसाद.
निर्वाचन आयोग ने हटाने के निर्देश दिए थे : कल भारतीय निर्वाचन आयोग ने कमान संभालते बड़ी कार्यवाही की थी, गुजरात, यूपी, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाने का दिया था आदेश, इसी के बाद आज दीपक कुमार को यूपी के गृह विभाग का एसीएस बनाया गया हैं.