IPL NEWS: IPL के कुछ बहुत महंगे खिलाड़ी जिस पर रहती है, सभी फैन्स की नज़र, भारत में बच्चो से बुज़ुर्ग तक हर किसी को IPL ने अपना फैन बना रखा हैं, कुछ दिनों में IPL 2024 का आगाज़ होगा और सबकी नज़र इसी पर टिकी हुई है, हर कोई अपने खिलाड़ियों को स्क्रीन पर देखना चाहता हैं, इसी में हम बात करेंगे IPL के सबसे महंगे खिलाड़ियों की, जिन पर है सबकी नज़र.
IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी
(1) मिचेल स्टार्क: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.
(2) पैट कमिंस: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान कमिंस को सनराजइर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है.
(3) सैम कर्रन: पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है.
(4) कैमरून ग्रीन: 17.50 करोड़ रुपये में MI ने अपने साथ जोड़ा, फ्रेंचाइजी ने अब उन्हें RCB के साथ ट्रेड कर दिया.
(5) बेन स्टोक्स: IPL 2023 के लिए की गई नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, अब उन्हें फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम से रिलीज कर दिया है.
IPL 2024 TIME TABLE