उत्तर प्रदेश के जाने माने पूर्व आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल को प्रसार भारती का चेयरमैन बनाया गया है.

NAVNEET SEHGAL : उत्तर प्रदेश के जाने माने पूर्व आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल को प्रसार भारती का चेयरमैन बनाया गया है.
कौन हैं नवनीत सहगल : वर्ष 1988 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल 35 वर्ष की लंबी प्रशासनिक सेवा पूरी कर सेवानिवृत्त हो गए थे, खेल एवं युवा कल्याण विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर से हुए थे रिटायर, अब केंद्र सरकार ने उनको बड़ी जिम्मेदारी दी है.
क्या हैं प्रसार भारती : प्रसार भारती, प्रसार भारती अधिनियम के तहत स्थापित एक वैधानिक स्वायत्त निकाय है और 23.11.1997 को अस्तित्व में आया है. यह देश का लोक सेवा प्रसारक है. सार्वजनिक सेवा प्रसारण के उद्देश्यों को आकाशवाणी और दूरदर्शन के माध्यम से प्रसार भारती अधिनियम के संदर्भ में प्राप्त किया जाता है.