मिली जानकारी के अनुसार इसीबीच एक बाइक से एक युवक वहां पहुंचा और अपनी बाइक पर उसे बैठा नदवां बाजार की ओर ले भागा. ज़ब बहन ने अपने पिता को सारी बात बताई. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

BIHAR NEWS: आज़ादी के त्यौहार के बीच अपहरण का मामला सामने आया हैं. 15 अगस्त को अपनी छोटी बहन के साथ थाना के अनुमंडल चौराहा के पास से जलेबी खरीदने गई थाना क्षेत्र की 17 वर्षीया किशोरी को लेकर पुलिस ने खोज बीन तेज़ कर दी हैं.
पिता ने FIR कराई दर्ज : किशोरी के पिता ने दरभंगा जिला के सोनकी थाना के खोजकीपुर ग्रामवासी सीताराम मंडल के पुत्र विकास कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है और साथ ही साथ पुलिस जाँच मे भी जुट गयी हैं.
कब हुआ वाक्या : जानकारी के मुताबिक किशोरी बीते 15 अगस्त की शाम अपनी छोटी बहन के साथ अनुमंडल चौराहा के पास से जलेबी खरीदने गई थी. वह जलेबी खरीद अपनी छोटी बहन को दे दी और उसे घर जाने को कही. मिली जानकारी के अनुसार इसीबीच एक बाइक से एक युवक वहां पहुंचा और अपनी बाइक पर उसे बैठा नदवां बाजार की ओर ले भागा. ज़ब बहन ने अपने पिता को सारी बात बताई. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.