मेरी बेटी अपनी परीक्षा देकर घर आई. उसने बताया कि रात में उसके पैरों में बहुत दर्द होता है. उसके पैर में तेल लगाया. उसके पीरियड्स को केवल 3 दिन ही हुए थे.

TAMILNADU : तमिलनाडु में एक निजी स्कूल में क्लासरूम के बाहर बैठकर परीक्षा देने वाली छात्रा का मामला सामने आने पर तूल पकड़ता दिख रहा है. यह मामला आठवीं की छात्रा को माहवारी की वजह से क्लास के दरवाज़े के बाहर बैठकर परीक्षा देने का है. यह घटना कोयंबटूर ज़िले के किनाथुकडावु की है.
पीरियडस की वजह से क्लास के बाहर दी परीक्षा : आठवीं की छात्रा को माहवारी की वजह से क्लास के दरवाज़े के बाहर बैठकर परीक्षा दिलाने पर मामला दर्ज किया गया है. हालांकि एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई हैं.
क्या कहना हैं माता व पिता का : इस मामले पर माता ने बताया कि मेरी बेटी अपनी परीक्षा देकर घर आई. उसने बताया कि रात में उसके पैरों में बहुत दर्द होता है. उसके पैर में तेल लगाया. उसके पीरियड्स को केवल 3 दिन ही हुए थे. घरवालों के पूछने पर लड़की ने बताया कि उसके पैरों में दर्द हो रहा है, क्योंकि वह तीन घंटे तक क्लास की सीढ़ियों पर बिना हिले-डुले बैठी रही.
इसके बाद ही पुलिस हरकत में आयी मामला तत्काल दर्ज करने के बाद जाँच में जुटी हुई हैं.