रूस मे आज यानी 15 मार्च को राष्ट्रपति पद की दावेदारी हेतु चुनाव होने वाले हैं. व्लादिमीर पुतिन एक बार फिर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए.

RUSSIA CHUNAV : रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद से रूस में पहली बार आम चुनाव होने वाले हैं. आज यानी 15 मार्च को राष्ट्रपति पद की दावेदारी हेतु चुनाव होने वाले हैं. व्लादिमीर पुतिन एक बार फिर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए हैं और क्या वह अपनी जानता की उम्मीदों पर खड़े उतरे है, वो तो नतीजों के आने के बाद ही मालूम होगा, जो भी हो अगर वह फिर से जीतेंगे तो वह पांचवी बार सत्ता में लौटेंगे जानकारों के अनुसार पांचवी बार उनका सत्ता में आना लगभग निश्चित माना जा रहा हैं. बताया जा रहा हैं कि युद्ध के दौरान उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई है.
कब होगा मतदान : आपको बताते चले रूस में 15 से 17 मार्च तक मतदान होंगे, लेकिन प्रारंभिक और डाक मतदान पहले ही शुरू हो चुका है, अगर पुतिन दोबारा राष्ट्रपति पद के चुनाव जीतते हैं तो वह करीब 2030 तक सत्ता पर बने रहेंगे, लेवाडा सेंटर की एक रिपोर्ट की मानें तो पुतिन की रेटिंग 86 प्रतिशत से अधिक है, युद्ध के दौरान उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई है.