फलस्तीनी के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने फलस्तीनी प्राधिकरण में सुधार और वापस फिलिस्तीन को अपने रुट पर लाने को लेकर और लगातार अमेरिकी दबाव के बीच मोहम्मद मुस्तफा को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया.

PALESTINE : फलस्तीनी के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने फलस्तीनी प्राधिकरण में सुधार और वापस फिलिस्तीन को अपने रुट पर लाने को लेकर और लगातार अमेरिकी दबाव के बीच मोहम्मद मुस्तफा को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. आपको बताते चले मुस्तफा काफी लंबे समय से अब्बास के आर्थिक सलाहकार रहे हैं. यह निर्णय मौजूदा समय में हमास और इस्त्राइल युद्ध के मद्देनजर लिया गया है.
क्या कहा अब्बास ने : आपको बताते चले फिलिस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास ने नए पीएम से वेस्ट बैंक और गजा में प्रशासन को फिर से एकीकृत करने, सरकार, सुरक्षा सेवाओं और अर्थव्यवस्था में सुधारों का नेतृत्व करने और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए योजनाएं बनाने को कहा है.
कौन हैं मुहम्मद मुस्तफा : संयुक्त राज्य अमेरिका से शिक्षित अर्थशास्त्री मोहम्मद मुस्तफा इस्राइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में तकनीकी सरकार का नेतृत्व करेंगे, बताते चले मुस्तफा को राजनीतिक रूप से खुले विचार वाला माना जाता है. जानकारी के लिए बताते चले इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गजा में युद्ध के बाद से अमेरिका की योजनाओं का विरोधी भी कहा जाता हैं.