भारतीय चुनाव आयोग ने गुरुवार को चुनावी बॉन्ड से जुड़ी जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है, जानकारी के लिए आपको बताते चले कि चुनावी बॉन्ड से जुड़ी जानकारी दो अलग-अलग पीडीएफ फाइलों के माध्यम से दी गई.

ELECTORAL BOND: भारतीय चुनाव आयोग ने गुरुवार को चुनावी बॉन्ड से जुड़ी जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है, जानकारी के लिए आपको बताते चले कि चुनावी बॉन्ड से जुड़ी जानकारी दो अलग-अलग पीडीएफ फाइलों के माध्यम से दी गई है. अपलोड की गई जानकारी के अनुसार चुनावी बॉन्ड में देश के कई करोबारी प्रतिष्ठानों का योगदान है, बांड से सम्बंधित अपलोड की गयी जानकारी के अनुसार बड़े दानकर्ताओं में फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज का नाम है.
फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज : अगर आंकड़ों को देखे और उसके अनुसार गेमिंग व्यवसाय का संचालन करने वाली कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज ने साल 2019 से 2024 के बीच इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से सबसे अधिक चुनावी चंदा दिया है.
09 बड़ी कंपनी चुनावी बांड के माध्यम से दानकर्ता (SBI की ओर से EC को दी गयी जानकारी के अनुसार) :
फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज – 1,368 करोड़ रुपये
मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड- 966 करोड़ रुपये
क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड – 410 करोड़ रुपये
हल्दिया एनर्जी लिमिटेड- 377 करोड़ रुपये
भारती ग्रुप – 247 करोड़ रुपये
एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड – 224 करोड़ रुपये
केवेंटर फूडपार्क इंफ्रा लिमिटेड- 194 करोड़ रुपये
मदनलाल लिमिटेड – 185 करोड़ रुपये
डीएलएफ ग्रुप – 170 करोड़ रुपये