ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की तरफ से 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत का आयोजन हो रहा है.
FARMERS PROTEST : दिल्ली के रामलीला मैदान में एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर किसान 14 मार्च को महापंचायत कर रहे हैं. महापंचायत को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है और बुधवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है.
आपको बताते चले ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की तरफ से 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत का आयोजन हो रहा है, जिसमें सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने, बिजली संशोधन बिल 2023 व प्रीपेड मीटर स्कीम वापस लेने, ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की जाएगी.
दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 मार्च को होने वाली किसानों की महापंचायत को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है.