CJI and NLU : प्रयागराज मे डॉ राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का उद्धघाटन हुआ, उद्घाटन SC CJI चन्द्रचूड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया, इस मौके पर हाई कोर्ट के जज भी मौजूद रहे.
CM Yogi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा CJI के पुराने जजमेंट को याद किया गया, मुख्यमंत्री ने कहा प्रयागराज गंगा यमुना सरस्वती के संगम के अलावा ज्ञान का भी त्रिवेणी हैं, इसके अलावा मुख्यमंत्री ने CJI के पुराने जजमेंट को याद किया और कहा NLU का उद्घाटन CJI की मौजूदगी मे हम सब के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है.
CJI ने कहा : NLU का नाम डॉ राजेंद्र प्रसाद के साथ जोड़कर उनकी विरासत को सम्मान दिया गया हैं, डॉ राजेंद्र केवल संविधान सभा के अध्यक्ष नहीं बल्कि एक अच्छे वकील भी थे, साथ ही साथ CM योगी के कार्यों की सराहना भी की और Allahabad मे बिताये काल को भी याद किया.