लेकिन मैं सतर्क आशावादी हूं कि मेरे देशवासी इन चुनौतियों से निपटने के लिए आगे आएंगे. युवा छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहते है कि उच्च शिक्षा के लिए विदेश जरूर जाएं, लेकिन छात्रवृत्ति के माध्यम से, ताकि परिवार पर वित्तीय बोझ न पड़े.

CJI : नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए CJI बी. आर. गवई., छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की न्यायिक व्यवस्था गंभीर समस्याओं से जूझ रही है और इसे “ठीक करने की सख्त जरूरत” है.
क्या कहा CJI ने : मुकदमों में होने वाली भारी देरी पर जताई चिंता नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के दीक्षांत समारोह में संबोधित करते हुए CJI गवई ने मुकदमों में होने वाली भारी देरी पर चिंता जताई उन्होंने कहा कि हमने ऐसे मामले देखे हैं जहां कोई व्यक्ति वर्षों तक विचाराधीन कैदी के रूप में जेल में रहा और अंततः उसे निर्दोष पाया गया. उन्होंने कहा कि हालांकि मैं मानता हूं कि हमारी न्याय व्यवस्था को गंभीर रूप से सुधारने की जरूरत है, लेकिन मैं सतर्क आशावादी हूं कि मेरे देशवासी इन चुनौतियों से निपटने के लिए आगे आएंगे. युवा छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहते है कि उच्च शिक्षा के लिए विदेश जरूर जाएं, लेकिन छात्रवृत्ति के माध्यम से, ताकि परिवार पर वित्तीय बोझ न पड़े.