70 से ज्यादा वक़्फ़ एक्ट के खिलाफ दाखिल हुई याचिका की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट शुरू कर चुका हैं. जिसमे कपिल सिब्बल समेत कई बड़े वकीलों की तकरार देखने को मिली हैं.

SC: संसद में पास हुए वक़्फ़ बिल से शुरू हुई चर्चा अब राजनीतिक गलियारों के साथ देश की सबसे बड़ी न्यायालय सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुकी हैं. 70 से ज्यादा वक़्फ़ एक्ट के खिलाफ दाखिल हुई याचिका की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट शुरू कर चुका हैं. जिसमे कपिल सिब्बल समेत कई बड़े वकीलों की तकरार देखने को मिली हैं.
संजीव खन्ना की बेंच : संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच इस मामले पर सुनवाई की. सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि कानून में कुछ सकारात्मक बातें हैं. हालांकि अभी बहस ख़त्म नहीं हुई हैं सरकार को जवाब के लिए समय दिया गया है.
क्या कहा सॉलिस्टर जनरल ने : तुषार मेहता ने कहा कि कि अभी मैं कानून की गहराई में नहीं जा रहा, लेकिन मैं भरोसे से कह सकता हूं कि एक हफ्ते में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
जिसके बाद कोर्ट ने कहा हम आपकी बात जरूर सुनेंगे, लेकिन हम ये नहीं चाहते कि इस दौरान जमीनी हालात में कोई बड़ा बदलाव हो.
अभिषेक मनु सिंघवी व कपिल सिब्बल : वक़्फ़ एक्ट के खिलाफ बहस करने वाले वकीलों में कपिल सिब्बल व अभिषेक मनु सिंघवी ने अपने तर्क प्रस्तुत किया वही सरकार का पक्ष रखने के सॉलिस्टर जनरल तुषार मेहता जैसे बड़े वकीलों ने अपने तर्क प्रस्तुत किये फिलहाल सरकार को को जवाब दाखिल करने का समय दिया गया है.