स्व. बाबू जगजीवन राम के बाद बिहार से किसी नेता को उप प्रधानमंत्री पद मिलने से राज्य का मान बढ़ेगा और विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी…

BJP AND NITISH KUMAR: बिहार की राजनीति में एक नई चर्चा होने लगी है, आपको बता दें भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाए जाने की बात कह डाली है. जिसके बाद राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा : नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्रीय स्तर पर संयोजक की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में अगर उन्हें देश का उप प्रधानमंत्री का दर्जा दिया जाए, तो बिहार के विकास को नई गति मिल सकती है. वह आगे कहते है कि स्व. बाबू जगजीवन राम के बाद बिहार से किसी नेता को उप प्रधानमंत्री पद मिलने से राज्य का मान बढ़ेगा और विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार को उसका हक जरूर मिलेगा. जिसके बाद राजनीतिक विशेषज्ञयो में इस बात को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी है कि आगे नीतीश किसी दूसरी भूमिका में नज़र आने वाले है.