आकाश ने कुछ दिन पहले किए गए अपने ट्वीट के लिए भी माफ़ी मांगी हैं, जिसकी वजह से आदरणीय बहन जी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया है.

AKASH ANAND: आकाश आनंद ने रविवार को मायावती से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी है. हालही में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से निष्कासित किए गए नेता आकाश आनंद ने रविवार को माफ़ी मांग ली है.
क्या लिखा आकाश आनंद ने : आकाश आनंद ने माफ़ी मांगते हुए लिखा आदरणीय बहन कु. मायावती जी को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं. आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को और खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा. आकाश ने कुछ दिन पहले किए गए अपने ट्वीट के लिए भी माफ़ी मांगी हैं, जिसकी वजह से आदरणीय बहन जी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया है. फिर वह कहते हैं कि मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी व आदरणीय बहन जी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे.
कौन हैं आकाश आनंद : 1995 (नोएडा) में जन्मे आकाश आनंद, मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. आकाश ने स्कूल की पढ़ाई नोएडा और गुरुग्राम से की. वह वर्ष 2013 से 2016 के दौरान लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ प्लाईमाउथ से एमबीए की पढ़ाई पूरी करने वाले आकाश की इंडिया वापसी होती हैं, फिर पिता का बिज़नेस भी संभाला. फिर उसके बाद आकाश आनंद ने राजनीति में कदम रखा.