वही अगर तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

WEATHER NEWS: मंगलवार को दिनभर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा और धूप ने एक बार फिर मौसम के मिजाज़ पर सोचने को मज़बूर किया है. हालांकि दोपहर में तेज़ धूप व शाम को ठंडी हवा के बदलाव में एक बार फिर सोचने को मज़बूर किया है.
मौसम में बदलाव : तेज हवाओं ने गर्मी से कुछ राहत दिलाई लेकिन हवा ने भी लोगो को परेशान किया, हालांकि, अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जबकि सुबह के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.
वही अगर मंगलवार की बात करें तो आसमान साफ रहा. लेकिन हवाओं के कारण उसकी तपिश कम रही. वही अगर तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
लखनऊ में रही तेज़ धूप : लखनऊ में भी सुबह के समय हल्की हवा ने मौसम को ठंडा बना रखा था, लेकिन दोपहर होते होते तेज़ गर्मी के रूप में बदलाव होते देखा गया. फिर शाम को मौसम ने करवट लेते हुए हल्की हवा के साथ ठंड भी महसूस हुई.