महाकुंभ के सबसे बड़े अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर मंगलवार रात हुए अमंगल में मृतकों की संख्या 30 पहुंच गई है. साथ ही बताया जा रहा है.

MAHAKUMBH 2025: मंगलवार रात हुए भगदड़ में कई लोगो की जान जाने की पुष्टी की जा चुकी हैं, ऐसे प्रबंध व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होने लगे है. बताया जा रहा हैं कि महाकुंभ के सबसे बड़े अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर मंगलवार रात हुए अमंगल में मृतकों की संख्या 30 पहुंच गई है. साथ ही बताया जा रहा है कि भगदड़ में कुल 90 श्रद्धालु घायल हुए थे, जिसमें 30 की मौत हो गई.
इस मौके पर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया हैं :
- हेल्पलाइन नंबर -1920
- प्रयागराज मेला प्राधिकरण- 0532-2504011 0532-2500775
- महाकुंभ वाट्सएप चैटबाट – 08887847135
- महाकुंभ फायर हेल्पलाइन -1945
- महाकुंभ फूड एंड सप्लाई हेल्पलाइन- 1010
- महाकुंभ एंबुलेंस- 102 व 108
- खोया-पाया हेल्पलाइन- 0532-2504011 0532-2500775
- महाकुंभ मेला पुलिस हेल्पलाइन 1944
- महाकुंभ डिजास्टर हेल्पलाइन 1077