हर जिंदा, इंसाफ-परस्त और स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के सपनों के भारत के निर्माण में योगदान देने वालों के लिए प्रेरणा का दिन है.
CONSTITUTION DAY: संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर शिया पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं को संविधान के प्रति जागरूकता अभियान के माध्यम से संविधान की प्रस्तावना की प्रतियां और संविधान का संक्षिप्त विवरण युक्त पुस्तिका के वितरण का कार्यक्रम हुआ, जिस मौके पर कॉलेज के कई टीचर्स के साथ छात्रों ने भाग लिया.
क्या कहा डॉ रॉबिन वर्मा ने : जिस मौके पर डॉ रॉबिन वर्मा ने छात्र/छात्राओं को संविधान दिवस को एक पर्व के रूप में मनाए जाने की बात कही और कहा कि आज संविधान दिवस है, हर जिंदा, इंसाफ-परस्त और स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के सपनों के भारत के निर्माण में योगदान देने वालों के लिए प्रेरणा का दिन है. आज ही के दिन समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सही मायनों में द्वितीय आजादी मिली थी. भारत के संविधान को जीवंत संविधान कहा गया है की इसमें सिर्फ प्रस्तावना को छोड़ कर संविधान के हर पन्ने पर बदलाव किया जा सकता है.
जिस मौके पर कार्यक्रम में प्रो. जर्रीन जेहरा रिजवी, डा. सीमा राना, डॉ. हुज्जत रज़ा, डाॅ. सुम्बुल, राजकुमार सैनी, समेत छात्र व छात्राएं मौजूद रहे.