जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति पर नियंत्रण पाया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुई है.
SAMBHAL UPDATE: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में रविवार की सुबह शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति पर नियंत्रण पाया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुई है.
क्या है मामला : महंत ऋषिराज गिरी महाराज ने दावा किया था कि संभल की शाही मस्जिद हरिहर मंदिर है, जिसको लेकर महाराज ने 19 नवंबर को सिविल कोर्ट में एक याचिका दायर कर सर्वे की मांग की थी, कोर्ट ने सात दिनों के भीतर सर्वे करवाने का आदेश देते हुए टीम से वीडियो और फोटोग्राफी सहित रिपोर्ट जमा करवाने को कहा था. सर्वे के बाद अचानक भीड़ में अव्यवस्था उठ पड़ी जिसके बाद पुलिस को मामला शांत करवाने के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ा, फिलहाल पुलिस ने मामले पर काबू पा लिया है.