जिन नौ सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उनमें केवल 2 सीट पर ही समाजवादी पार्टी विजय हुई है. उपचुनाव में सपा सीसामऊ व करहल की सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी है.
SAMAJWADI PARTY : समाजवादी पार्टी के सभी फॉर्मूले हुए धवस्त, उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का ”पीडीए” का फॉर्मूला कामयाब नहीं हो सका है.
कुंदरकी व कटेहरी भी निकली हाथ से :आपको बता दे सपा पिछले विधानसभा चुनाव में जीती कुंदरकी व कटेहरी की सीटों से भी हाथ धो बैठी है. जिन नौ सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उनमें केवल 2 सीट पर ही समाजवादी पार्टी विजय हुई है. उपचुनाव में सपा सीसामऊ व करहल की सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी है.
हुई थी बटेंगे तो कटेंगे की राजनीति : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ”बटेंगे तो कटेंगे” बयान के बाद शुरू हुई जुबानी जंग के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ”जुड़ेंगे तो जीतेंगे” का नारा देकर जवाबी कार्यवाही की थी.