यूक्रेन ने हमलों के लिए अमेरिकी मिसाइलों का भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, जिसके बाद रूस ने अपनी परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की नीति में बदललाव किया है.
RUSSIA PRAMANU POLICY: रूस के परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की नीति में बदलाव के बाद कई देशों में खलबली सी मच गयी हैं.
क्या कहा गया हैं नई परमाणु नीति में : कोई ऐसा देश जिसके पास खुद परमाणु हथियार न हों, लेकिन वो देश किसी परमाणु हथियार संपन्न देश के साथ मिलकर हमला करता है, तो इसे रूस संयुक्त हमला मानेगा.
रूस का इशारा किन देशों पर : अगर धयान दे तो यूक्रेन के पास अभी तक खुद का कोई भी परमाणु हथियार नहीं हैं, लेकिन अमेरिका, ब्रिटेन व नेटो तीनो ही यूक्रेन को समर्थन दे रहे है, और तीनो ही परमाणु हथियारों से लैस है. इसी ओर इशारा करते हुए रूस ने कहा है कि अगर रूस को पता चला कि दूसरी तरफ़ से रूस पर मिसाइलों, ड्रोन और हवाई हमले हो रहे हैं तो वो परमाणु हथियारों से जवाब दे सकता है. यूक्रेन ने हमलों के लिए अमेरिकी मिसाइलों का भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, जिसके बाद रूस ने अपनी परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की नीति में बदललाव किया है.