CM योगी इस जनसभा को सम्बोधित करते हुए बोले कि सड़क, एयरपोर्ट से लेकर फिल्मसिटी तक का निर्माण किया जा रहा है.
CM YOGI IN ALIGARH: सीएम योगी ने अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित किया, जिस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जम कर निशाना साधा.
समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना : समाजवादी पार्टी पर CM योगी ने निशाना साधते हुए कहा कि जो काम समाज को बांटने का कार्य मुस्लिम लीग कर रही थी. वही काम सपा कर रही है. उन्होंने कहा कि 1947 में देश का विभाजन हुआ. लाखोंं लोग काटे गए. तब सत्ता में बैठे लोग जनभावनाओं से खिलवाड़ कर रहे थे. इनके मनसूबे सफल नहीं होने देना है.
PM मोदी की तारीफ करते हुए बोले योगी कि अब मोदी के नेतृत्व में नया भारत देख रहे हैं. अब बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ हर गांव, गरीब, किसान को उपलब्ध कराया जा रहा है. देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. आतंकवाद समाप्त हुआ है. साथ ही CM योगी इस जनसभा को सम्बोधित करते हुए बोले कि सड़क, एयरपोर्ट से लेकर फिल्मसिटी तक का निर्माण किया जा रहा है.