चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त करने का काम किया है.
AMIT SHAH: महाराष्ट्र के चंद्रपुर, यवतमाल और हिंगोली में तीन चुनावी रैली को अमित शाह ने सम्बोधित किया, जिस दौरान उन्होंने वक़्फ़ बिल का भी ज़िक्र किया.
क्या कहा शाह ने : चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए शाह ने कहा, कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने गांवों, मंदिरों, किसानों की जमीनों और लोगों के घरों को वक्फ संपत्तियां घोषित कर दिया है. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी वक्फ बोर्ड कानून में बदलाव करना चाहते हैं, लेकिन उद्धव ठाकरे, शरद पवार और सुप्रिया सुले इसका विरोध कर रहे हैं. उद्धव जी ध्यान से सुन लीजिए, आप लोग जितना चाहे विरोध कर लीजिए, लेकिन मोदी जी वक्फ अधिनियम में संशोधन करके रहेंगे.