2022 में हुई घटना पर महिला को न्याय मिल मिला. नौकरी करने पर पत्नी की चार उंगलियां काटने और दांत तोड़ने वाले पति को चुंचुड़ा कोर्ट द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाई है.
life imprisonment: बंगाल के हुगली जिले के पोलबा इलाके में 2022 में हुई घटना पर महिला को न्याय मिल मिला. नौकरी करने पर पत्नी की चार उंगलियां काटने और दांत तोड़ने वाले पति को चुंचुड़ा कोर्ट द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाई है.
क्या था मामला : घर से काम पर जा रही पत्नी पर पति प्रदीप ने कटारी से हमला कर दिया ज़ब पत्नी यानी पूर्णिमा ने दोनों हाथों से खुद को बचाने की कोशिश की तभी धार से उसके दोनों हाथों की चारों अंगुलियां कटकर अलग हो गयी, जिसके बाद चुंचुड़ा कोर्ट द्वारा अपने फैसले मे पति को उम्रकैद की सजा सुनाई.