छात्रों को अब यह बताना अनिवार्य कर दिया है कि कभी भी उनकी किसी भी तरह आपराधिक मामले में संलिप्तता रही है या न रही है और किसी भी तरह की एफआईआर से लेकर जुर्म साबित होने…
BCI : बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने भारत में लॉ एजुकेशन के लिए पर कुए नए नियम लागू किए हैं. आपको बता दें BCI ने लॉ स्टूडेंट्स के लिए क्रिमिनल बैकग्राउंड चेक करना अनिवार्य कर दिया है.
क्या बताना पड़ेगा छात्रों को : छात्रों को अब यह बताना अनिवार्य कर दिया है कि कभी भी उनकी किसी भी तरह आपराधिक मामले में संलिप्तता रही है या न रही है और किसी भी तरह की एफआईआर से लेकर जुर्म साबित होने, हिरासत, गिरफ्तारी या रिहाई तक की जानकारी भी देनी होगी यह जानकारी अंतिम ईयर की मार्कशीट व डिग्री लेने से पहले देनी होंगी. ऐसा नहीं करने पर आपके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. यहां तक कि आपकी डिग्री भी रोक ली जाएगी.