मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नसरुल्ला की मौत शुक्रवार देर शाम बेरूत में हिजबुल्ला के मुख्यालय पर इस्त्राइल के हमले में हो गई थी.
ISRAEL VS LEBANON: हिजबुल्ला के प्रमुख सैयद हसन नसरुल्ला की इस्त्राइली हवाई हमले में मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नसरुल्ला की मौत शुक्रवार देर शाम बेरूत में हिजबुल्ला के मुख्यालय पर इस्त्राइल के हमले में हो गई थी.
ऐसे में अब इस युद्ध के और भी बढ़ने की संभावनाएं जतायी जा रही है, क्यों कि ऐसा माना जाता हैं इस संगठन के ईरान से काफी अच्छे सम्बन्ध हैं, अब इस युद्ध के कई और देशों में बढ़ने की संभावना को और भी बढ़ा दिया है.