आपको बता दें ब्लास्ट वॉकी-टॉकी डिवाइस में हुआ, जिसके बाद यह एक बड़ी चर्चा का विषय बन गया और इस ब्लास्ट से 14 लोगों की मौत हो गई.
HEZBULLAH VS UNIT 8200: इस्त्राइल हमास युद्ध की टेंशन के बाद अब लेबनान में हुए सीरियल पेजर ब्लास्ट की चर्चा अब दुनियाभर मे है.
वॉकी टॉकी मे हुआ ब्लास्ट : आपको बता दें ब्लास्ट वॉकी-टॉकी डिवाइस में हुआ, जिसके बाद यह एक बड़ी चर्चा का विषय बन गया और इस ब्लास्ट से 14 लोगों की मौत हो गई.
किसी भी देश ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन विशेषज्ञयो द्वारा कयास यह लगाए जा रहे है कि ऐसे हमले मोसाद जैसी खुफिया एजेंसी द्वारा किये जा सकते है. हालांकि इस तरह के हमले यूनिट 8200 भी कर सकती है, यह एक सैन्य एजेंसी है.