सुप्रीम कोर्ट में भारतीय कंपनी को लेकर भारत के कई बड़े वकीलों द्वारा जनहित याचिका दायर की गई थी. इसमें कहा गया था कि भारतीय कंपनियों द्वारा इस्त्राइल को हथियार दिए जा रहे हैं. इन पर रोक लगाई जानी चाहिए.
SUPREME COURT : इस्त्राइल और फलस्तीनी में युद्ध चल रहा हैं. इस्त्राइल को भारतीय कंपनियां हथियार बेच रही है. इसी मामले को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर आज कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि हम देश की विदेश नीति में दखल नहीं दे सकते हैं और कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी.
क्या था मामला : सुप्रीम कोर्ट में भारतीय कंपनी को लेकर भारत के कई बड़े वकीलों द्वारा जनहित याचिका दायर की गई थी. इसमें कहा गया था कि भारतीय कंपनियों द्वारा इस्त्राइल को हथियार दिए जा रहे हैं. इन पर रोक लगाई जानी चाहिए.
क्या कहा गया हैं याचिका में : याचिका में वरिष्ठ वकीलों द्वारा कहा गया हैं कि गज़ा में चल रहे युद्ध में इस्त्राइल को हथियार और सैन्य उपकरण करने वाली भारतीय कंपनियों का लाइसेंस रद्द किया जाए. याचिका दायर करने वाले वकीलों में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, हर्ष मांदर जैसे नाम शामिल थे, दाखिल की गयी याचिका में कहा गया हैं कि भारत कई अंतरराष्ट्रीय कानूनों और संधियों से बंधा हुआ है, जो भारत को युद्ध अपराधों के दोषी देशों को सैन्य हथियार आपूर्ति न करने के लिए बाध्य करते हैं.