अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट कठुआ से डॉ भरत भूषण, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट बिश्नाह से राजीव भगत, बाहु से विक्रम रंधावा और मढ़ (अजा) से सुरिंदर भगत को भारतीय जनता पार्टी ने मैदान में उतारा है.
BJP CANDIDATE LIST J&K: बीजेपी ने जम्मू और कश्मीर में उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी हैं. जिसमे 10 उम्मीदवारों के नामों का एलान हुआ है.
उम्मीदवारों के नाम : करनाह से इदरीस करनाही, हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी से अबिदुल रशीद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन और गुरेज(अजजा) से फकीर मोहम्मद खान, उधमपुर पूर्व से आर. एस. पठानिया, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट कठुआ से डॉ भरत भूषण, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट बिश्नाह से राजीव भगत, बाहु से विक्रम रंधावा और मढ़ (अजा) से सुरिंदर भगत को भारतीय जनता पार्टी ने मैदान में उतारा है.