कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से रेप-हत्या मामले पर अब सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था. जिसकी सुनवाई आज की गयी.
SC: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर से दुष्कर्म-हत्या के मामले में डॉक्टर्स का देशव्यापी प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा, जिसके कारण भारतीय उच्चतम न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लिया, जिसकी सुनवाई आज हुई.
CJI की पीठ ने की सुनवाई : मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ में न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा शामिल रहे. चीफ जस्टिस की बेंच ने पीड़िता की पहचान उजागर होने पर चिंता जाहिर की है और इसके साथ ही पुलिस जांच से लेकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष की भूमिका तक पर सवाल उठाए. जानकारी के लिए बता दें कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से रेप-हत्या मामले पर अब सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था. जिसकी सुनवाई आज की गयी.