कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर से दुष्कर्म-हत्या के मामले में डॉक्टर्स का देशव्यापी प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
CBI: कोलकाता की एक अदालत ने सीबीआई को आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है, आपको बता दें संजय राय के ऊपर आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी के साथ बलात्कार और हत्या का आरोप है. इस टेस्ट के माध्यम से ही CBI सच का पता लगाने की कोशिश करेगी.
क्या था मामला : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर से दुष्कर्म-हत्या के मामले में डॉक्टर्स का देशव्यापी प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके कारण भारतीय गृह विभाग के साथ सभी राज्यों की सरकारें अलर्ट मोड पर है. CBI ने भी आरोपी को गिरफ्तार कर पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति ले ली है.