वक्फ अधिनियम (संशोधन) विधेयक के लिए संयुक्त संसदीय कमेटी तैयार हो चुकी है, इस संयुक्त संसदीय समिति में लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल होंगे.

WAQF ACT: वक्फ अधिनियम (संशोधन) विधेयक के लिए संयुक्त संसदीय कमेटी तैयार हो चुकी है, इस संयुक्त संसदीय समिति में लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल होंगे.
लोकसभा के सदस्य जो संयुक्त संसदीय समिति में शामिल होने वाले हैं: जगदंबिका पाल, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, अपराजिता सारंगी, संजय जयसवाल, दिलीप सैकिया, अभिजीत गंगोपाध्याय, डीके अरुणा, गौरव गोगोई, इमरान मसूद, मोहम्मद जावेद, मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी, कल्याण बनर्जी, ए राजा, लावु श्री कृष्ण देवरायलू, दिलेश्वर कामत, अरविंद सावंत, सुरेश गोपीनाथ, नरेश गणपत म्हस्के, अरुण भारती, असदुद्दीन ओवैसी.
राज्यसभा के सदस्य जो संयुक्त संसदीय समिति में शामिल होने वाले है: बृज लाल, डॉ. मेधा विश्राम कुलकर्णी, गुलाम अली, डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, सैयद नसीर हुसैन, वी विजयसाई रेड्डी, एम. मोहम्मद अब्दुल्ला, संजय सिंह, डॉ. वीरेंद्र हेगड़े.



